Career
Trending

तहसीलदार कैसे बने, यहां जानें पूरी जानकारी 

तहसीलदार किसी तहसील का प्रभारी अधिकारी होता है. तहसीलदार का कार्य होता है Revenue collect करना, अपने sub coordinator को Guide करना, Revenue records maintain करना, Sub Divisional officers को Report देना, तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करना आदि. यदि आप भी किसी तहसील का प्रभारी अधिकारी या तहसीलदार बनना चाहते हैं तो आपको Graduation पास होना आवश्यक है.

नायब तहसीलदार की पोस्ट के Administrative post है जो State Government के Revenue department के अन्तर्गत तहसील लेवल पर होती है. इस नौकरी के लिए समय समय पर नई नई Notification जारी की जाती है. 

तहसीलदार बनने के लिए योग्यता

नायब या डिप्टी तहसीलदार बनने के लिए आपको Graduate होना जरूरी है. साथ ही यह भी जरूरी है कि जिस क्षेत्र के लिए आप नायब या डिप्टी तहसीलदार बनना चाहते हैं उस क्षेत्र की Local language में आपको अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा

वैसे तो अलग-अलग राज्यों के लिए तहसीलदार होने के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की जाती है लेकिन सामान्यतः तहसीलदार बनने के लिए आवश्यक आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए. वहीं Reserve Category के Candidate के लिए सरकार के नियमानुसार 5 साल का Relaxation भी दिया जाता है.

नायब तहसीलदार का सिलेक्शन कैसे होता है?

नायब तहसीलदार के पोस्ट पर कैंडिडेट का Selection, State civil service exam के माध्यम से होता है. State civil service exam तीन Phases में होता है.

यह भी पढ़ें : क्या है प्रिंट मीडिया, यहां जानें पूरी जानकारी 

तहसीलदार चयन प्रक्रिया

आपको बता दें, यदि किसी भी राज्य में आप है हर एक राज्य में इस परीक्षा के तीन चरण होते है जिन्हें आपको पास करना होता है। जो इस प्रकार है।

तहसीलदार बनने के लिए दी जाने वाली परीक्षा के तीन चरण होते हैं। यदि आप इन टेस्टस को पास कर लेते हैं तो आपका तहसीलदार के रूप में चयन हो जाता है।

  • जाँच परीक्षा (Screening Test)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

Screening Test: इस परीक्षा में सबसे पहले आपको स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होता है जिसमें उम्मीदवार से सामान्य ज्ञान के निर्धारित कुछ multiple choice प्रश्न पूछे जाते है। साथ ही, यह एग्जाम उम्मीदवार के रिजल्ट पर आधारित होता है।

Mains Exam: यदि आप जाँच परीक्षा में सफल हो जाते है, तो आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है मगर इस एग्जाम में पास होने के लिए बहुत मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होती है तभी आप इसमें सफल हो सकते है। क्योंकि, यह परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट से भी ज्यादा कठिन होती है।

Interview: अगर अभ्यार्थी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और अभ्यार्थीयों से कुछ ऐसे सवाल पूछें जाते है। जिसमें उम्मीदवारों की योग्यता आकलन को जांचा-परखा जाता है, कि उम्मीदवार से पूछें गये प्रश्नों के उत्तर सही है या नहीं, यदि सही है तो उन्हें सफल के रूप में योग्य माने जाते है।

तहसीलदार की तैयारी कैसे करे

अगर आप तहसीलदार की तैयारी एक लक्ष्य एवं टारगेट के साथ ही, टाइम-टेबल के अनुसार करते है और जो हमारे द्वारा कुछ टिप्स बताए जा रहे है आपके लिए helpful साबित हो सकते है। जो निम्न प्रकार है।

  •  प्रत्येक अभ्यार्थी की उस राज्य से संबंधित इतिहास व भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, आपको राज्य के सामान्य ज्ञान, इतिहास,भूगोल से संबंधित प्रमाणिक पुस्तकें ही पढ़नी चाहिए।
  • तहसीलदार की एक नागरिक सेवा परीक्षा है जिसमे अभ्यार्थी को उच्च स्तर के आधार पर तैयारी करनी चाहिए।
  • इस परीक्षा में आपको देश की नवीनतम घटनाक्रम तथा अंतराष्ट्रीय की सही जानकारी होनी चाहिए।
  • इसमें आपको प्रति दिन एक दैनिक अख़बार पढ़नें की आवश्यकता है ताकि प्रतिदिन अपडेट रह सकें।
  • यदि आप चाहे तो तहसीलदार के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें भी पढ़ सकते है।
  • आप पुस्तकों के माध्यम से नोट बना कर भी आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते है।
  • तहसीलदार की तैयारी करने के लिए हिंदी विषय को भी पढ़ते रहना चाहिए।
  •  पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियों, शब्द रूप, समास आदि बिंदुओं का अभ्यास करते रहें।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक महत्व रखता है।
  • इस में आपकी किसी भी विषय की समझने की क्षमता को जांचा जाता है इस लिए अभ्यास अच्छी तरह करें।
  • इस परीक्षा में अभ्यार्थी के सामान्य ज्ञान के स्तर को अच्छी तरह से जांचा जाता है तो अध्यनरत रहें।
  • आपको ध्यान रहे की पुस्तक प्रमाणित होनी चाहिए, अन्यथा गलत जानकारी के कारण निगेटिव मार्किंग हो सकती है।
  • अभ्यार्थी को तहसीलदार बनने के लिए पिछलें कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करता रहना चाहिए।
  • तहसीलदार के रूप में प्रश्नों का स्तर और पैटर्न को अच्छी तरह समझना चाहिए। साथ ही, प्रयास करते रहें।
  • आपको अपना आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखनें की बहुत जरूरत होती है क्योंकि, ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए।
  • तहसीलदार परीक्षा के लिए आपको अच्छे शिक्षक या कोचिंग का सहयोग ले सकते है।
  • इसके अलावा कोचिंग संस्थान से अपनी कमजोरियों का पता लगाकर दूर कर सकते है।
  • मगर तहसीलदार परीक्षा की तैयारी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब के आधार पर भी कर सकते है। लेकिन यह सभी तैयारी खुद पर निर्भर करती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: