Madhya Pradesh

14 साल की उम्र में किया कारनामा, India book of record में दर्ज नाम

मध्यप्रदेश के जबलपुर की 14 साल की सुरभि ने ऐसा कारनामा करके दिखाया कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हो गया दरअसल अपने कर्म और मेहनत के बल पर आज सुरभि कीर्तिमान बन गई है जिसे तोड़ना आसान नहीं है। कहा जाता है कि श्रीमद् भागवत गीता इंसान के जीवन का सार होती है आज के इस दौर में जहां लोग अपनी भाग दौड़ भरी दिनचर्या में इसका पाठ करने के लिए आसानी से वक्त नहीं निकाल पाते हैं वही जबलपुर की 14 वर्षीय सुरभि ने श्रीमद्भागवत गीता को महज 6 घंटे 17 मिनट में अर्थ समेत व्याख्या कर दिया और सब हैरत में रह गए।

India Book of Records

सुबह 8 बजकर 15 मिनट से सुरभि ने जजेज के सामने श्रीमदभागवत गीता का पाठ अर्थ सहित सुनाना शुरू किया था, जिसे 6 घंटे 17 मिनिट में पूरा कर दिया. खास बात ये है कि सुरभि को छठवें अध्याय के बाद ब्रेक लेना था, पर वो रुकी नहीं और लगातार गीता का पाठ करते हुए आठवें अध्याय तक पहुंच गई. जिसके बाद चंद मिनिट का ब्रेक लेकर सुरभि अपनी लगन के साथ फिर आगे बढ़ गयी और जल्द 18 अध्याय पर पहुंच गई.

यह भी पढ़े : भ्रष्टाचार : आईपीएस अधिकारी की लीक हुई चैट, मिला नोटिस

खास बात यह है कि जबलपुर की सुरभि मुले ने श्रीमदभगवत गीता का निरंतर अर्थ सहित पाठ करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. सुरभि 8 साल की उम्र से ही अपनी दादी विद्या के साथ भगवत गीता का अर्थ सहित पाठ कर रही है वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: