Hotel Industry Jobs: 12वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, मिलेगी अच्छी सैलरी और बेहतरीन ग्रोथ, जानें कहां-कहां हो सकता है सलेक्शन
बरेली का नारायण कॉलेज भी है बेहतर विकल्प, सैकड़ों छात्रों को अब तक दिलवा चुका बेहतर प्लेसमेंट
ऐसे कर सकते हैं एंट्रीदेश भर में लाखों कॉलेज हैं जो होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं। इसके लिए बहुत से नामी संस्थान खुद से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं। वहीं नेशनल लेवल की परीक्षा एनसीएचएम जेईई (NCHM JEE) का भी आयोजन हर साल किया जाता है। इस एक्जाम को करने वाले स्टूडेंट्स को देश के टॉप होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में दाखिला मिलता है।
इन क्षेत्रों में मिल सकती है जॉब
होटल इंडस्ट्री या फिर होटल मैनेजमेंट का दायरा काफी बड़ा है। इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी एरिया में स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं और बेहतर करियर बना सकते हैं। जैसे कि होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, हाउस कीपिंग, एकाउंट्स,कैटरिंग, बिवरेज मैनेजमेंट, मेंटीनेंस, सिक्योरिटी, फायर फाइटिंग, फूड मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, रीक्रिएशन, पब्लिक रिलेशन आदि।
कौन कर सकता है कोर्स
होटल मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त करना एक बेहतरीन ऑप्शन है। हालांकि स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार पीजी भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स का 10 + 2 पास होना अनिवार्य है। इसके बाद वे डिग्री, डिप्लोमा या फिर होटल मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस फील्ड में ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। इससे आपके करियर को और ज्यादा ग्रोथ मिलेगी।
इन पदों पर हो सकती है नियुक्ति
आपके स्पेशलाइजेशन और रुचि के अनुसार आपको होटल मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजर, होटल डायरेक्टर, रिजॉर्ट मैनेजर, इवेंट मैनेजर, एग्जीक्यूटिव शेफ, हाउसकीपिंग मैनेजर आदि के पदों पर आसानी से नियुक्ति मिल सकती है।
सैलरी और ग्रोथ
होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आप किसी भी होटल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपकी सैलरी और ग्रोथ, संस्थान और आपकी काबलियत पर निर्भर करती है। वहीं जैसे-जैसे इस फील्ड में एक्सपीरयंस बढ़ता है जाता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी में भी इजाफा होता जाता है। समय के साथ आपकी साल के 3 से लेकर 12 लाख तक हो सकती है।
ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज
1. भारत में इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट।
2. नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।
3. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट दिल्ली।
4. कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन (IHM)।
5. होटल मैनेजमेंट संस्थान कोलकाता।
6. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बैंग्लोर।
7. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट औरंगाबाद।
8. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट अहमदाबाद।
9. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट चेन्नई।
10. क्राइस्ट विश्वविद्यालय।
नारायण कॉलेज के छात्रों के लिए जारी की हेल्पलाइन
नारायण कॉलेज ने छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन जारी की है। चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि कॉलेज की हेल्पलाइन पर फोन करके कोई भी छात्र एडमिशन की जानकारी ले सकता है। छात्र-छात्राएं डीडीपुरम स्थित नारायण कॉलेज के हेड ऑफिस और पीलीभीत रोड पर नवाबगंज के पास सिथरा में हाइवे किनारे बने कॉलेज कैंपस से भी एडमिशन और सभी कोर्सेज की जानकारी ले सकते हैं। डीडीपुरम का हेड ऑफिस सातों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।
इन नंबरों पर संपर्क करें-
मोबाइल नंबर- 8171699974, 8439509071
व्हा्ट्सएप नंबर- 8755116149, 9368053604
ईमेल- narayangroup98@gmail.com\
“नारायण कॉलेज किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड कराता है। स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाना हमारा लक्ष्य और उसकी करियर काउंसलिंग कराना हमारी जिम्मेदारी है। होटल मैनेजमेंट में जॉब की कोई कमी नहीं है। नए होटल खुल रहे हैं। सैलरी भी अच्छी है।”
-शशि भूषण, चेयरमैन
नारायण कॉलेज, बरेली, उत्तर प्रदेश।