
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे अब 15 दिन का समय शेष बचा है। और यहां राजनीति की एक के बाद एक नई तस्वीरें सामने आ रही है। इसी बीच दिल्ली में आज धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई है। पार्टी में शामिल होने के लिए पढ़ना यादव कल ही दिल्ली पहुंच चुकी थी वही आज उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में दिल्ली हेड क्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आपको बता दें कि अपर्णा यादव की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से काफी नजदीकियां रही है। अपर्णा यादव ने 2017 में विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट से लड़ी थी लेकिन मोदी लहर में उन्हें रीता बहुगुणा जोशी से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हर के तुरंत बाद भी उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लग रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आपको बता दें कि पड़ना या तो कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को खुले तौर पर सराहना कर चुकी हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम की सेल्फी भी खूब वायरल हुई थी। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने 1111000 रुपए का चंदा भी वेट किया था।