कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, 7 पर्यटकों की मौत10 घायल, पीएम मोदी समेत इन लोगों ने किया दुःख व्यक्त
शिमला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के कुल्लू में बंजार घाटी(Banjar Valley) के घियागी इलाके में एनएच-305 पर कल रात 8:30 बजे एक भीषण दुर्घटना हुई है। एक पर्यटक वाहन के चट्टान से गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। 5 घायलों को कुल्लू स्थित जोनल अस्पताल(zonal hospital) रेफर कर दिया गया है। इनमें से 5 का बंजार में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुल्ली के एसपी गुरदेव सिंह(Gurdev Singh) के हवाले से यह जानकारी दी है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM मोदी
जिला कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं: हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर