
खौफनाक घटना : मारपीट के बाद आरोपी ने दी अस्पताल में दस्तक, पीड़ित को लगाई आग
मध्यप्रदेश में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां आरोपी सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा कर चला गया आपको बता दें कि यह दबंगई का मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों को हैरान कर रहा है। जानकारी की माने तो यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सागर स्थित अस्पताल का है जहां घायल मरीज को उन्हीं लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिन लोगों ने शख्स को पहले भी मारा था। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी।

बताया जा रहा है कि पीड़ित की हालत इस वक्त काफी नाजुक है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार युवक को मारपीट मामले में घायल होने के बाद अस्पताल लाया गया था तभी उसके पीछे पीछे हमलावर भी अस्पताल पहुंच गए इस बीच आरोपी शख्स ने पीड़ित पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसके बाद आग लगा दी। जब यह हादसा हुआ तो अस्पताल के कई कर्मचारी वहां मौजूद थे लेकिन पीड़ित को कोई भी बचा नहीं सका।
क्या है सीसीटीवी फुटेज ?
सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है देखा जा सकता है कि आग की लपटों में घिरा शख्स अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह पूरा मामला आपसी रंजिश का है। काकागंझ में रहने वाले दामोदर कोरी और पुरव्याऊ में रहने वाले मिलन रजक के बीच काफी दिनों से दुश्मनी चली आ रही है।