हॉलीवुड के मशहूर एक्टर स्टीफन बॉस का निधन, अभिनेता ने गोली मार की आत्महत्या
एंटरटेमेट डेस्क : हॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो एक्टर की मौत 13 दिसंबर को हुई थी। बताया जा रहा है कि बॉस ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। उनका शव एक होटल के कमरे में बरामद हुआ है। स्टीफन बॉस ‘द एलिन डी जॉनर्स’, और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शानदर शो के लिए जाने जाते थे। वे बेहतरीन डांस के लिए भी मशहूर थे। पुलिस को बॉस की डेडबॉडी लॉस एंजिलिस के एक होटल के कमरे में मिली।
स्टीफन बॉस की पत्नी एलिसन हॉकर ने बताया कि, ”बॉस बिना अपनी कार लिए घर से निकले थे, जो कि एक अजीब बात थी क्योंकि वे बिना गाड़ी के कभी भी कहीं नहीं जाते थे। स्टीफन बॉस के अचानक निधन से परिवार सदमे में है। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया।”
ये भी पढ़े :- Bigg Boss 16 में MC STAN के नए अवतार ने फैलाई दहशत, फैंस बोले- ‘डॉन अभी बाकी है’
स्टीफन बॉस की पत्नी एलिन हॉकर ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारी मन के साथ मुझे कहना पड़ रहा कि मेरे पति स्टीफन हम सबको छोड़कर जा चुके हैं। वे अपने परिवार, दोस्त और कॉम्युनिटी को काफी महत्व देते थे, वे हमारे परिवार की रीढ़ थे। वह एक अच्छे पति और पिता थे। साथ ही अपने प्रशंसकों के लिए भी वे एक प्रेरणा थे। उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को हमेशा महसूस किया जाएगा।’ एलिन ने आगे लिखा, ‘इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें। खासकर मेरा और मेरे तीनों बच्चों का ख्याल करें।’