
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली करहल विधानसभा में मतदान संपन्न हो जाने के बाद कल एक बार फिर पुनः मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल कर हल को लेकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लगातार जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच करौली में भाजपा उम्मीदवार ने करहल में समाजवादी पार्टी पर 64 बूथों पर कैप सिंह का आरोप लगाते हुए इन बूथों पर चुनाव आयोग से पुणे मतदान करने की मांग की थी। जिसको लेकर आज चुनाव आयोग ने इस पर फैसला दिया है और कहा है कि कर एक बार फिर कल के बूथ नंबर 266 में पुनः मतदान होगा।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने करहल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी और साथ ही मैनपुरी के जिला चुनाव अधिकारी को शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि सपा के कार्यकर्ताओं ने करहल के 64 बूथों पर कब्जा कर लोगों को डराया धमकाया और वोट नहीं करने दिया।