Trending

हिमांचल: कांग्रेस को झटका ! बीजेपी में शामिल हुए हर्ष महाजन

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी

उत्तराखंड में बीजेपी ने इस मिथक को तोड़ा है और हिमांचल में तोड़ेगी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हर्ष महाजन को दिलाई पार्टी की सदस्य्ता

हिमांचल: हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस(congress) को एक बड़ा झटका लगा है। धीरे-धीरे अपनी जमीन को दी जा रही है कांग्रेस उभरने की जगह गिरती चली जा रही है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव(vidhansabha) से पहले आज एक पार्टी को बड़ा झटका लगा जब पार्टी को हिमाचल प्रदेश (himanchal pradesh)इकाई के नेता और कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन(harsh mahajan) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल(piyush goyal) और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे की मौजूदगी में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

MP में सामने आया राशन घोटाला, सीएम शिवराज ने दिए जांच के आदेश

हर्ष महाजन को पार्टी में शामिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। इस गोयल ने कहा कि पानी राज्यों को लेकर पहले या धारणा थी कि जो पार्टी सत्ता में है वह दोबारा सरकार नहीं बनाती लेकिन हाल में उत्तराखंड में बीजेपी ने इस मिथक को तोड़ा है और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल में भी पार्टी इस मिथक को तोड़ेगी।

बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर बरसे हर्ष महाजन

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए हर्ष महाजन ने कहा कि जब तक वीरभद्र मुख्यमंत्री थे तब तक वहां कांग्रेस थी लेकिन हिमाचल में आज कांग्रेस दिशाहीन और नेतृत्व विहीन हो गई है। महाजन ने कहा कि कांग्रेस में ना कोई नेता है और ना ही उसका कोई दृष्टिकोण है कॉन्ग्रेस आप मां बेटे की पार्टी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: