
योगी सरकार की जनता को राहत, यूपी में खत्म हुआ शनिवार का वीकेंड कर्फ्यू
जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब यूपी में सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि, इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
लखनऊ : कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन के द्वारा हर सप्ताह शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाया गया था ताकि बढ़ते कोरोना मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके और लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए और अब मामले बहुत हद तक कम होने के बाद प्रशासन द्वारा शनिवार के कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया गया जिसके बाद अब केवल रविवार को ही कर्फ्यु लगेगा और बाकी दिन लोग अपने रोजमर्रा की तरह घर से बाहर आ जा सकेंगे।
अपने पूरे यूपी में कोरोना केसों में गिरावट के चलते पहले ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि अब हर हफ्ते लगने वाले वीकेंड कर्फ्यु में भी कुछ राहत मिल सकती है और प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।वैसे भी कोरोना में गिरावट को देखते हुए भी पहले सरकार ने लाकडाउन का एलान किया ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके पर समय के साथ कोरोना के नियंत्रण में आते आते सरकार और प्रशासन ने लोगों को राहत प्रदान कि और अब जाकर केवल एक दिन रविवार का वीकेंड कर्फ्यू बचा है।
आपको बता दें कि करो ना के प्रति सावधानियां बरतते हुए अब यूपी में 60 से ज्यादा राज्य कोरोना मुक्त हो गए हैं जिसके बाद ये फैसला लिया गया और यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि जल्द ही रविवार काभी लाकडाउन हटा दिया जाएगा।
साथ ही पूरे यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों पर हैं और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों की सजगता को बढ़ाने के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं। साथ ही योगी सरकार ने लोगों की सुरक्षा के चलते हर जगह दोनों वैक्सीन लगी होने का दस्तावेज अनिवार्य कर दिया है जिसको लेकर अब लोगों में वैक्सीन लगवाने की होड़ मची है।
यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र के आखिरी दिन उच्च सदन में जमकर हुआ हंगामा