Trending

हिमाचल प्रदेश : मौसम विभाग ने जतायी दो दिन भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में जारी किया येलो अलर्ट

शिमला :  हिमाचल प्रदेशवासियों को फिलहाल बारिश से राहत की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार बताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 25 और 28 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट है।पूरे प्रदेश में एक सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। इसके साथ ही आपातकालीन केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन से गुरुवार सुबह तक 113 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। इसके अलावा 123 बिजली ट्रांसफार्मर और 13 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। सबसे ज्यादा 68 सड़कें कुल्लू जिले में प्रभावित हैं। वहीं, चंबा में 22 और मंडी जिले में 19 सड़कें बाधित थीं।

ये भी पढ़े :- राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हुए कोरोना संक्रमित

सरकार को सौपी गयी प्राकृतिक आपदा से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट 

राज्य सरकार के अभी तक के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में करीब 1220 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। इसकी एवज में राज्य को केंद्र से सिर्फ 190 करोड़ मिले हैं। केंद्र से दूसरी किस्त 190 करोड़ मांगी जा रही है। इस मानसून सीजन में अब तक भूस्खलन, बादल फटने व अन्य आपदाओं में 258 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 270 मवेशियों की मौत हुई है। जबकि 1658 रिहायशी मकान, दुकानें, गोशालाएं व घराट क्षतिग्रस्त हुए हैं।

ये भी पढ़े :- Raju Srivastava Health Updates : 15 दिन बाद होश आए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरगनर 21.7, भुंतर 20.3, कल्पा 13.7, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.7, नाहन 23.1, केलांग 12.1, पालमपुर 20.0, सोलन 19.9, मनाली 16.8, कांगड़ा 22.6, मंडी 22.3, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 22.9, चंबा 21.1, डलहौजी 16.1, जुब्बड़हट्टी 19.6, कुफरी 15.2, रिकांगपिओ 17.5, कसौली 18.1 और पांवटा साहिब में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: