Himachal Pradesh : मलाणा में ट्रैकिंग के लिए गए चार ट्रैकर लापता, तलाश में जुटी टीम
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में माउंट अली रत्नी टिब्बा को फतेह करने आए पश्चिम बंगाल के ट्रैकिंग दल के सात सदस्यों में से चार लापता हो गए। हालांकि, इस ट्रैकिंग पर निकले दल के सदस्यों में से दो सदस्य और एक रसोइया वाकेम (मलाणा के पास) वापस आ गए हैं और घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी है।
ये भी पढ़े :- यूपी: गाँधी जयंती से सभी जिलों में लगेगी खादी व ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ट्रैकर्स का एक दल कुल्लू के मलाणा में देऊं रत्नी टिब्बा की ट्रैकिंग के लिए निकला था। इस दल में एक कुक सहित कुल सात लोग शामिल थे। कुक के साथ दो ट्रैकर्स तो मलाणा पहुंच गए लेकिन चार लोग लापता है, जिनकी पहचान अभिजीत बानिक (43), चिनमोय मोंडल (43), दिवाश दास (37) और बिनोय दास (31) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े :- Jammu and Kashmir : आज लद्दाख दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे…
कुल्लू जिला प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेई माउंटनियरिंग ट्रेनिंग संस्थान मनाली और लोकल रेस्क्यू दल जरी की टीम बनाकर मौके क लिए रवाना की है, जो कि इन ट्रैकर्स की तलाश कर रही है। लापता ट्रैकर्स को ढूंढने के लिए एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को सर्च ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि 4 ट्रैकर्स के लापता होने की खबर मिली है। रेस्क्यू दल में कुल्लू पुलिस के जवान भी शामिल हैं। जल्द ही सभी गुम हुए लोगों की तलाश कर ली जाएगी।