Politics

Himachal: सीएम जयराम ठाकुर के साथ जेपी नड्डा ने देखी अटल टनल रोहतांग, कुल्‍लू में पौधरोपण करेंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर के साथ अटल अनल रोहतांग निहारी का दौरा किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन उन्‍होंने शिमला व कुल्लू का भ्रमण किया।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में वह कोरोना संक्रमण से दूसरी बार उबरे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) से मिले। इसके बाद कुल्लू पहुंचकर अटल टनल (Atal Tunnel) रोहतांग को देखने पहुंचे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सासे हेलीपैड में उतरे व यहां से वह अटल टनल रोहतांग के लिए निकले। सिस्‍सू में भी नड्डा का काफिला कुछ देर के लिए रुका । कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक के बाद अपनी बुआ गंगा देवी से मिलने उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर जाएंगे।

कुल्‍लू में पौधरोपण करेंगे नड्डा
भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) की जयंती को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अनोखी पहल करते हुए छह जुलाई को देशभर में प्रत्येक मतदान केंद्र पर पौधारोपण का कार्यक्रम तय किया है।
इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जिले के किसी एक मतदान केंद्र पर पौधारोपण करेंगे व पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देंगे।

कुल्लू में होगी बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि अटल सदन के आडिटोरियम में आगामी कार्यसमिति की बैठक होगी।

अब कुल्लू में ही आने वाले उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके बाद वह देवसदन जाएंगे , जहां पर मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक होनी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कुल्लू अपने निजी दौरे पर आ रहे हैं।

जेपी नड्डा कुल्लू में बैठक में भाग लेंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने अपने व्यस्त समय के बाद भी हमारे लिए समय निकाला। 2022 के चुनाव के लिए अभी समय है। इस विषय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चर्चा करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: