Trending
हिमाचल सरकार की सौगात, बिजली खपत करने वालों को नहीं देना होगा बिल
प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हर महीने 124 यूनिट बिजली प्रयोग करने वाले
हिमाचल प्रदेश में हर महीने 124 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को जुलाई से बिजली बिल नहीं देना होगा। बिजली बोर्ड ने इस बाबत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है।
जाहिर है प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हर महीने 124 यूनिट बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के सरकार ने बिल माफ करने का मन बनाया है। जून में प्रयोग की बिजली के आधार पर जुलाई में जारी होने वाले बिल से यह छूट मिलेगी। 124 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले प्रदेश में करीब चार लाख उपभोक्ता हैं।
माना जा रहा है कि, 7 लाख उपभोक्ता 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करते हैं। इन 7 लाख उपभोक्ताओं का सरकार ने अप्रैल से ही बिजली बिल माफ कर दिया है। अब 124 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वालों के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए हैं। सरकार के इस फैसले से कुल करीब 11 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं होगा। इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी।