
Trending
Himachal Election Voting : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने डाला वोट, कहा – ”अधिक से अधिक मतों का प्रयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाए”
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022(Himachal Pradesh Assembly Elections – 2022) के लिए आज मतदान कराया जा रहा है। ऐसे में मतदातों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा(National President J. P. Nadda) ने अपने मत का प्रयोग करते हुए बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा है की, ”प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है। मैं सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों का प्रयोग करें और प्रजातंत्र को मजबूत बनाए। ”