
हिमाचल : आज मेधावियों से सीधा संवाद करेंगे सीएम जयराम ठाकुर
इस दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
मंडी: हिमाचल प्रदेश में करीब 20000 मेधावी बच्चों को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज लैपटॉप मिलेंगे। एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज छात्रों को लैपटॉप वितरण करेंगे इस दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा संवाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
UP MLC Chunav: बीजेपी आज जारी करेगी 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, इनका टिकट हुआ पक्का
इस समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य मंत्री व विधायक भी मौजूद रहेंगे। वही समारोह में राज्य स्तरीय समारोह में जहां मंडी और आसपास के जिलों के श्रीनिवास रामानुजम स्टूडेंट डिजिटल योजना के लाभार्थी मेधावी बच्चों समेत अन्य विद्यार्थी शिक्षाविद और अभिभावक मैदान में मौजूद रहेंगे तो वही प्रदेश भर के आर्थिक विद्यार्थी शिक्षाविद और अभिभावक वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे। समारोह में शामिल सभी मेधावी बच्चों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संवाद करेंगे।
आपको बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना संकट के चलते हैं या आयोजन नहीं हो पाया था। वही इस आयोजन के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के 19847 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजम स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। योजनाएं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें विद्यार्थियों को हित को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने योजना चलाने का फैसला लिया है। इस योजना में दसवीं बारहवीं स्नातक के साथ-साथ 1000 मेधावी विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा।