Uttar Pradesh

UP : धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली महिला पलटी,बोली- मुझे पति से…

धर्मांतरण को लेकर कानपुर में एक अलग तरह का मामला सामने आया है। अपने पति के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला अब अपने बयान से पलट गई है। महिला ने बताया कि उसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था और इसको लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

आरोप लगाया कि मोहल्ले के बीजेपी नेताओं ने जबरन उसे धमकाया और जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसकी तरफ से खुद तहरीर लिखकर पति के खिलाफ फीलखाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। महिला ने पुलिस के सामने भी अपना बयान दर्ज कराया है।

फीलखाना पुलिस अब बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फीलखाना थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला सपना राजपूत ने बताया कि, ”हम खुद थाने नहीं आए थे, मेरे पास बीजेपी वाले आए थे। साथ ही ये धमकी दी कि तुम्हारा पति मुसलमान है, इसे भगाओ नहीं तो तुम्हें भी फंसा देंगे।”

उसने बताया कि, ‘ये बात भाजपा नेता पंकज तिवारी ने कही, तो हम डर गए। लेकिन हमें ये नहीं पता था कि ये लोग हमारे आदमी को फंसा देंगे।’

महिला का कहना है कि, ‘अब हमारे बच्चों को कौन पालेगा और खिलाएगा। मुझे पता था कि मेरा पति मुस्लिम हैं, मेरे बच्चे का खतना नहीं कराया गया है। पंकज तिवारी, संजय मिश्रा और अर्चना समेत अन्य भाजपा नेताओं ने जबरन FIR दर्ज कराई है। हम नहीं चाहते थे कि FIR दर्ज हो। शादी के सात साल हो गए मेरे दो बच्चे पहले पति से और एक नौशाद से हैं। मुझे अपने पति से कोई भी शिकायत नहीं है।’

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: