MP: सीएम ने राहुल गांधी के दावे पर कसा तंज, कहा – ‘मन बहलाने को ख्याल अच्छा ‘
राहुल गांधी ने बीते दिन ही एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया था।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के मध्य प्रदेश का चुनाव जीतने वाले बयान पर पलटवार किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा वह,”मन बहलाने के लिए राहुल का ख्याल अच्छा है”।उन्होंने इसी के साथ कांग्रेश पर भी हमला बोला और कहा कि आने वाले चुनाव में उसका सफाया हो जाएगा बता दें कि राहुल गांधी ने बीते दिन ही एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का दावा किया था।
भाजपा करेगी क्लीन स्वीप
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी से ख्वाब देख रहे हैं, आने वाले चुनावों में कांग्रेस मध्यप्रदेश में बुरी तरह हारे की और उनका 2023 में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी सफाई तय है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस बात को लिखकर दे सकता हूं कि भाजपा इस बार कांग्रेस को क्लीन स्वीप करने जा रही है।
राष्ट्रपति मूर्म और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं , कहा – ‘आपका 2023 शानदार हो’
आपको बता दें कि बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। राहुल ने कहा था कि वो लिख कर दे सकते हैं कि कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी और भाजपा का सफाया हो जाएगा। वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में पैसे देकर सरकार बनाई है और लोग अब इससे काफी गुस्से में है।