
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(PSP) की प्रमुख शिवपाल सिंह(shivpalsingh) यादव ने आज एक बार फिर एक ट्वीट के जरिए यूपी की सियासत का तापमान(temperaure) बढ़ा दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव(vidhansabha) संपन्न हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(akhileshyadav) से तालुक बिगड़ने से शिवपाल सिंह यादव लगातार नाराज चल रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव ने आज एक ट्वीट के जरिए प्रदेश के सियासी हलचल बढ़ा दी है। करीब 2 साल से सीतापुर(sitapur) जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर शिवपाल यादव ने लिखा अच्छी और इमानदारी सोच हमेशा अपने मुकाम पर पहुंचती है मैं आपके साथ था आपके साथ हूं और आपके साथ रहूंगा।
हिमाचल के मंडी शर्मसार हुई इंसानियत, जोनल अस्पताल के शौचालय के पानी के डब्बे में मिला नवजात का शव
बता दी कि शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव से लगातार नाराज बताए जा रहे हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद उन्हें समाजवादी पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया था। जिसको लेकर शिवपाल सिंह यादव ने खुला नाराजगी जाहिर की थी। शिवपाल सिंह यादव ने यहां तक कि कहा कि मैं जब समाजवादी पार्टी का विधायक हूं तो मुझे क्यों नहीं बुलाया गया लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से जवाब दिया गया जी बैठक में केवल पार्टी के प्रत्याशियों को बुलाया गया था ना कि गठबंधन के दलों की प्रत्याशियों को बुलाया गया था।