
नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु की कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में कैप्टन वरुण सिंह अभी जीवित है। हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन बड़ो सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। वरुण सिंह ने साल 2020 में एलसीए तेजस एयरक्राफ्ट को आपातकाल की स्थिति में बचाया था इसके चलते उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया गया था।
हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं रक्षा मंत्री ने कहा कि इस दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है वहीं हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।
हेलीकॉप्टर ट्रेन में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं। जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया उन्होंने अत्यंत कर्मठता से भारत की सेवा की मेरी समय दाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।