नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में आज भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। इस हादसे में विमान में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतकों में कौन-कौन शामिल है वही जानकारी मिल रही है कि सभी समूह की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी। जानकारी के मुताबिक विमान में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना के तुरंत बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विपिन रावत के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की।
वही सीडीएस रावत के घर से निकलने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि वह हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में कल संसद में बयान जारी करेंगे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी के बाद तुरंत राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। वही वायुसेना के अधिकारियों ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जानकारी साझा की है। ठाकुर ने जानकारी साझा करते हुए बताया किस हेलीकॉप्टर के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान थे पृथ्वी सिंह चौहान 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं जो बिपिन रावत सहित 14 लोगों को लेकर जा रहे थे।