![](/wp-content/uploads/2022/08/west-bengal-1.jpg)
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने कहा – अभी जारी रहेगा बरसात का सिलसिला
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पर्वतीय इलाके में जारी बारिश की वजह से जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश की वजह से नदी – नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे है। वही कुछ इलाकों में जलभराव जैसी समस्या भी पैदा हो रही है। चिनाब, झेलम, उज्ज आदि दरियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
बारिश की वजह से कई सारे स्थानों पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पिछली रात तापमान जहां 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहां बारिश के बाद अब तापमान नीचे आकर 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कश्मीर में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव भी हुआ है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर, गैस सिलेंडर के दाम में आई गिरावट, जानिए वर्तमान कीमत
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया की , ”झेलम में भी जल स्तर में मामूली वृद्धि हुई है। झेलम संगम के पास 9.16 फीट पर बह रहा है जो बाढ़ चेतावनी के निशान का आधा है। भले यह खतरे के निशान से काफी नीचे है परंतु घबराने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटों में इसके जलस्तर में लगभग 3 फीट की वृद्धि दर्ज की गई। अगर बारिश का सिलसिला जारी रहता है, तो इसका जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच जाएगा। इसी तरह राम मुंशीबाग में झेलम का जलस्तर 11.69 फीट दर्ज किया गया।”
पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग ने कश्मीर में हुई बारिश के बारे में बताया कि पहलगाम में 31.4 मिमी, बनिहाल में 21.9 मिमी, काज़ीगुंड में 12.8 मिमी, कुपवाड़ा में 13.4 मिमी, कुकरनाग में 13.0 मिमी, कठुआ में 10.8 मिमी, श्रीनगर में 9.2 मिमी, गुलमर्ग में 8.8 मिमी, भद्रवाह में 7.5 मिमी, जम्मू में 6.8 मिमी और बटोत में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।