
मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत कई जिलों में 24 घंटों के अंदर तेज बारिश की संभावनाएं
मध्यप्रदेश में कई दिनों से मौसम के अंदर परिवर्तन देखने को मिल रहा है वहीं मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि रविवार तक नम हवाएं चलती रहेंगी साथ ही कई जिलों में बाजारों के साथ साथ भारी गर्मी भी महसूस होती रहेगी वहीं पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा बीते चौबीस घंटो में कई इलाकों के अंदर बारिश ( heavy rain ) होने की संभावनाएं भी जताई गई है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या

जानिए प्रदेश के किन इलाकों में होगी भारी बारिश.
शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है साथ ही मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावनाओं के अलावा जिलों में नमी दर्ज की गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें की शाह नगर में 4 जबेरा में 3, बरही, बक्सवाहा, घाटीगांव मं 2-2, ईशागढ़, विजयराघौगढ़, मानपुर, कोतमा, मझौली, कटंगी, कटनी में 1 सेमी बारिश हुई.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : कांकेर में लाल आतंक की दहशत, नक्सलियों ने युवक को घर से अगवा कर की हत्या
बारिश के बाद भी नहीं कम हो रहा तापमान
मध्यप्रदेश में मौसम बरसात का भलाई हो रहा हो लेकिन कई क्षेत्रों में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है मिली जानकारी की मानें तो बीते चौबीस घंटों के अंदर शहडोल जबलपुर साथ ही चंबल के जिलों में सामान्य से काफी कम तापमान दर्ज किया गया है.