
दिल्ली में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की संभावनाएं, 3 जून से मानसून दे सकता है दस्तक
राजधानी दिल्ली में 24 घंटों के अंदर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है ( Heavy rain likely in Delhi ) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती तूफान का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है जिसके चलते मौसम विभाग के अनुसार भारत के दक्षिण पश्चिमी मानसून के आगमन की परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही है। मिली जानकारी की माने तो देश के केरल राज्य में मानसून सबसे पहले दस्तक देगा ।

मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में 3 जून से मानसून के दस्तक होने की संभावनाएं जताई जा रही है जानकारी सामने आई है कि पहले 30-31 मई तक केरल में मानसून आने का पूर्व अनुमान लगाया गया है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई जा रही है आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार यानी 31 मई से से गरज के साथ हल्की बारिश का सिलसिला शुरू होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के 2-3 जून को आसमान में बादलों के पहरे के बीच बूंदाबांदी हो सकती है.