
Rajasthan में भारी बारिश, भरतपुर में कच्चा घर गिरने से 1 की मौत; आधा दर्जन घायल
Rajasthan: देर आएं दूरस्थ आएं… राजस्थान में देर से आए मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में 2 दिन से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अलवर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में मध्यम से तेज बरसात हुई।
भरतपुर में रविवार से लेकर सोमवार दोपहर तक हुई बारिश से शहरी व ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए। भरतपुर जिले के नदबई में कच्चा घर ढह गया जिससे एक व्यक्ति की मौत होने के साथ आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
अलवर के कई इलाकों में पानी भर गया। यहां साहबी नदी में दो दशक बाद पानी बहता हुआ नजर आया। कोटा में तेज बरसात के कारण बच्चों के जेके लोन हॉस्पिटल के एक वार्ड में पानी भर गया। हॉस्पिटल प्रशासन ने वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। सवाईमाधोपुर में झरने बहने लगे। सवाईमाधोपुर में कोटा-शिवपुरी राजमार्ग पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
जयपुर में रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा । मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर के अतिरिक्त राज्य के सभी संभागों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई इलाके तो ऐसे है जहां 50 से 100 mm के बीच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तीन दिन तक यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। इस बीच, प्रदेश के चार अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक जगह करीब दो दर्जन पशुओं की मौत हुई है। पिछले दिनों रविवार व सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से समूचे प्रदेश में करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी।
इसमें अकेले आमेर के किले में ही 12 लोगों की जान चली गई थी। बुधवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जोधपुर के देतावड़ा में आठ साल की 1 बच्ची की मौत हो गई। भीलवाड़ा जिले के जाखड़ गांव में खेत में काम कर रहे एक युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी झुलस गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चित्तौड़गढ़ जिले के सावा गांव में एक महिला और नागौर में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इसी तरह दौसा जिले के लवाण में बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे आग से झ़ुलस गए। पाली जिले के तख्तगढ़ में मंगलवार देर रात बिजली गिरने से 23 पशुओं की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: सचिवालय ने मंत्रियों के स्टाफ को एक बार फिर जारी किया रिमाइंडर नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला