
लखनऊ: दुनिया भर में 8 मार्च को यानी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर तमाम कार्यदाई और स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और महिलाओं से जुड़े मुद्दे और उनके सशक्तिकरण के मुद्दे अंतर्राष्ट्रीय उठाए गए। इस अवसर पर तमाम लोगों ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में टीम लखनऊ के संस्थापक मुर्तजा अली ने महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सेवा और संघर्ष के बीच मानवता से जुड़े मुद्दों पर बात की।
दरअसल, मुर्तजा अली एक समाजसेवी हैं, जो समाज में अलग-अलग पहलुओं पर संघर्ष करते रहते हैं। आपको ये भी बता दें कि मुर्तजा अली शराबबंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में शराबबंदी को लेकर आवाज उठाती है। मुर्तजा अली ने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी को लेकर सरकार के साथ मिलकर काम किया है।
पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं मुतर्जा अली
मुर्तजा अली की टीम लखनऊ देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक सरोकार और सेवा भाव से काम कर रही है। वहीं, मुर्तजा अली ने ये भी बताया कि पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से जल्द ही गरीब छात्रों को शिक्षित करने का भी काम किया जाएगा। आपको बता दें कि पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी मुर्तजा अली खुद हैं।