नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार किया गया यासीन अल बदर और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट के तौर पर काम करता था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन को सुरक्षा एजेंसियों की सहायता से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से मुंबई और सूरत के रास्ते भेजा जा रहा है। हवाला नेटवर्क में वह दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के जरिए जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।
ये भी पढ़े :- ……..तो क्या मुंबई में एक बार फिर होगा 26/11 जैसा आतंकी हमला, जानिए क्या है मामला ?
एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजैन व रविन्द्र जोशी की टीम ने मीना बाजार में घेराबंदी कर गली नलबंदन, तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 7 लाख रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। हाल के दिनों में मोहम्मद यासीन को हवाला के जरिए 24 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
मो. यासीन ने उनमें से 17 लाख रुपये तो जम्मू-कश्मीर भेज दिए थे। दो अलग-अलग कोरियर के जरिए उस पैसे को घाटी में भेजा गया था। इसने 17 अगस्त को अब्दुल हामिद मीर नामक आतंकी को आतंकी गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये भेजे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अब्दुल हामिद को जम्मू कश्मीर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था। उसके घर से 10 लाख रुपये बरामद किए गए थे। अब्दुल हामिद से पूछताछ के बाद मो. यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।