Trending

कांवड़ यात्रा को लेकर पानीपत में अलर्ट मोड में आयी हरियाणा पुलिस, प्रदेश के संवदेनशील प्वाइंट पर किये गये विशेष इंतजाम

हरियाणा : कांवड़ यात्रा(kanwar yatra) में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हरियाणा पुलिस(Haryana Police) प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसको लेकर प्रदेश के प्वाइंट पर सेना लिपिक तीन कर्मियों के साथ तैनात रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के हर जिले के अलग-अलग मार्गों पर 44 संवेदनशील प्वाइंट चिहिंत किए गये है. जिसपर विशेष निगरानी राखी जाएगी. इनमें से कुछ प्वाइंटों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन पर दो सेना लिपिक कर्मियों के साथ तैनात रहेंगे। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो।

ट्रैफिक थाना पुलिस के कर्मियों की ड्यूटी भी कांवड़ यात्रियों के मार्ग पर रहेगी। जिससे कही भी मार्ग अवरूद्ध होने पर तुरंत खुलवाया जा सके। इस मार्ग पर आने वाले छोटे वाहनों की स्पीड को भी नियंत्रित रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी ट्रैफिक पुलिस की लगाई गई है।

ये भी पढ़े :- लखनऊ : सीएम योगी ने किया कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारम्भ, 75 लाख लोग होंगे लाभान्वित

यात्रा के दौरान ये है संवदेनशील प्वाइंट

सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र में टापू कमालपुर हाईवे चौक, मंडौली हाईवे चौक, तिगरा दुसानी चौक, शादीपुर चौक, खंडवा खुर्दी चौक, हरिपुर कांबोयान हाईवे चौक, रोड छप्पर हाईवे चौक, भूत माजरा हरगढ़ चौक, किशनपुर दामला, कलानौर चौकी, बहरामपुर चौक व पांसरा फाटक, छप्पर थाना में हरनौल चौक, बस अड्डा भंभौली, टोल प्लाजा मिल्क माजरा, गधौली हाईवे चौक, टी प्वाइंट अधोया, कलावड चौक, फर्कपुर थाना में फूसगढ चौक, सुढल चौक, सुढल माजरी हाईवे चौक, नाका जोडिया, रेलवे पुल, चांदपुर चौक व महाराणा प्रताप चौक, सदर जगाधरी थाना क्षेत्र में कैल राडे का माजरा चौक, टी प्वाइंट शिव मंदिर भाटली, शहर यमुनानगर थाना क्षेत्र में नहर पुल बाड़ी माजरा, शादीपुर मोड, ट्रक अड्डा, खानचंद चौक, विश्वकर्मा चौक, कन्हैया साहिब चौक, रादौर थाना क्षेत्र में बुबका चौक, त्रिकोणी चौक, अनाज मंडी चौक, बूड़िया थाना क्षेत्र में नहर पुल बहरामपुर, शहर जगाधरी थाना क्षेत्र में मटका चौक, रक्षक विहार, जगाधरी बस अड्डा, बूड़िया चौक व बिलासपुर में धर्म कांटा छछरौली रोड को संवेदनशील प्वाइंट के रूप में चिंहित किया गया है।

ये भी पढ़े :- बिहार में खराब मौसम की वजह से जारी हुआ येलो अलर्ट, सीएम ने बिजली गिरने से मारे गये लोगों को मदद देने का किया ऐलान

कांवडियों के कपड़ों में तैनात होंगे इतने पुलिस कर्मी 

20 पुलिसकर्मी भी कांवडि़यों की वेशभूषा में रहेंगे। इनमें से आधे सदर यमुनानगर व आधे सदर जगाधरी थाना क्षेत्र में रहेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर यह कांवडि़यों में शामिल होकर स्थिति को संभाल सके। यह पुलिसकर्मी कांवडि़यों के बीच में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: