
मध्य प्रदेश में 17 मई तक जारी लॉकडाउन, शादियों की नहीं है इजाजत
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान कि सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद अब प्रदेश के अंदर लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा ( Lockdown continues till May 17 ) वही आपको इस बात की जानकारी हो कि है लॉकडाउन 15 मई तक लगाने का ऐलान किया गया था जिसके बाद अब इस को बढ़ा दिया गया है।

भोपाल में लॉकडाउन को 24 दिन हुए पूरे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में पिछले 12 अप्रैल की रात से सब कुछ बंद चल रहा है वही गुरुवार को भोपाल में लॉकडाउन के 24 दिन पूरे हो चुके हैं साथ ही प्रदेश के अंदर शादी बिहा के कार्यक्रमों को लेकर सरकार का कहना है कि विवाह आयोजन सुपर स्प्रेडर होते हैं,यानी नहीं शादियों के कार्यक्रम से कोरोना और ज्यादा फैल सकता है। इतना ही नहीं इसके अलावा प्रदेश के जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले ज्यादा हैं, वहां मनरेगा की मजदूरी भी 15 मई तक बंद कर दी गई है।
तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में सरकार
वही कुरौना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य इंफ्रांस्ट्रक्चर को और दुरुस्त किया जा रहा है। हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन मशीनें लगाई जा रही हैं। जनपद पंचायतों में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह बनाए जाएंगे।