Trending

हरियाणा : जानिए नूंह जिले के लोगों ने क्यों उठाई राजस्थान में शामिल होने की मांग, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन

नूंह : हरियाणा के जिला नूंह के नगीना इलाके के लोगों ने अचानक से नूंह को हरियाणा के अलग कर राजस्थान के भिवाड़ी जिले में शामिल किये जाने की मांग उठाई है। इसको मांग को पूरा किये जाने की मांग करते हुए आज इलाके के लोगों ने दिल्ली वडोदरा मेगा हाईवे के निकट पहुंचकर प्रदर्शन किया।  मौके पर एक ज्ञापन पत्र तैयार किया गया जिसे प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है।

आपको बता दे की , इस बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री और उप मुख्यमंत्री से भेंट किये जाने की तैयारियां की जा रही है।  लोगों की मांग है कि उन्हें हरियाणा प्रदेश की बजाए राजस्थान के जिला भिवाड़ी में शामिल किया जाए। नगीना और तिजारा की सीमाएं सटी हुई हैं।

ये भी पढ़े :- दिल्ली: कांग्रेस के तीन नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा,खरगे के लिए करेंगे प्रचार

प्रदर्शन करने वाले नूंह के लोगों ने पीएम को लिखे गये पत्र में अपने द्वारा की जा रही  मांग का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, ”वह हरियाणा के जिला नूंह में शामिल नहीं रहना चाहते, क्योंकि यहां उनके साथ आजादी के बाद से लगातार भेदभाव होता आ रहा है। कोई भी सरकार उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का काम नहीं कर रही है। इसके साथ उनका यह भी कहना है कि, नगीना से तिजारा सड़क नहीं बनाई गई। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे में मरोड़ा स्थित नगीना होडल रोड पर कट नहीं दिया गया। नांगल मुबारिकपुर की यूनिवर्सिटी को तावडू और इंडरी बनाया जाएगा। जिला कृषि विज्ञान केंद्र को मरोडा के स्थान पर छपेडा में बनाया जाना है, जबकि 15 किलोमीटर पर मंडकोला में पहले ही जिला कृषि विज्ञान केंद्र बना हुआ है।  नगीना में मानक पूरा होते हुए भी उपमंडल की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. लोगों की लाख कोशिशों के बावजूद नूंह-अलवर फोरलेन नहीं बनाया जा रहा। जिला नागरिक अस्पताल को 300 बेड तथा 100 बेड का ट्रामा सेंटर नहीं बनाया गया। नगीना खंड के 10 पंचायतों को वापिस नगीना क्षेत्र में जोड़ा जाए।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: