हरियाणा सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, देसी गाय खरीदने के लिए मिलेंगे 25 हजार रुपये
हरियाणा : हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारु में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम खट्टर ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसके चलते अब हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को देसी गाय खरीदने के लिए 25 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सभा में बोलते हुए सीएम खट्टर ने कहा की, ”सरकार जैविक खेती को बढ़ा दे रही है. जैविक खेती करने वाले किसानों को ‘देसी गाय’ के लिए सरकार 25000 रुपये देगी। इसके लिए करीब 2800 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। हमने ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’ नाम से एक नई योजना भी शुरू की है और अब तक 42,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ”
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
दरअसल, आज रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) भिवानी जिले के लोहारू के गांव खरकड़ी में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि, ”महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल अनुसंधान केंद्र के शिलान्यास से किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह रीजनल अनुसंधान केंद्र दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए अनुपम सौगात है। इस केंद्र से किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे किसानों की आय रोजगार बढ़ेगा। ”
ये भी पढ़े :- Raju Srivastava health update : राजू श्रीवास्तव की सेहत में आया सुधार, जानें कॉमेडियन की सेहत से जुड़ा हर अपडेट
इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, ”मार्केटिंग बोर्ड ने कुल 83 करोड़ रुपए की सड़कों को बनाने की मंजूरी दी है जिसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। ” आपको बता दे कि हरियाणा में बड़ी संख्या में लोग जैविक खेती करते हैं। जैविक खेती से लोग लाखों रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गाय के लिए 25 हजार रुपये दे रही है ताकि बड़ी संख्या में लोग जैविक खेती करें।