भीषण ठंडी के चलते हरियाणा सरकार ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश, 1 जनवरी से इस तारीख तक रहेगी छुट्टियाँ
हरियाणा : हरियाणा में पड़ रहगी भीषण ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विद्यालयों में सर्दियों की छुट्टी(Winter vacation) का ऐलान किया है। इसको लेकर राज्य में पेरेंट्स को वॉट्सऐप पर ऐसी सूचना भेजी जा रही है। हालांकि की इन छुट्टियों को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि दिसंबर के लास्ट में विभाग इसका नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बावजूद स्टूडेंट छुट्टियों की सूचना को लेकर काफी खुश हैं।
अभिभावकों को भेजी गयी सूचना
खट्टर सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी अभिभावकों को उनके वॉट्सऐप के माध्यम से अवकाश की सूचना भेजी जा रही है, जिसमें एक जनवरी 2023 से हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियाँ किये जाने की बात कही गयी है। अभी तक इसके लिए आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही आधिकारिक पत्र जारी करके भी छुट्टियों की घोषणा कर दी जाएगी। आमतौर पर दिसंबर के अंत तक ही आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा की जाती है।