हरियाणा के शिक्षा मंत्री गुर्जर ने की बड़ी घोषणा, कहा – दो लाख तीस हजार छात्र – छात्राओं को मिलेंगे टैब
यमुनानगर : हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने राजकीय स्कूलों में पढने वाले बच्चों को बेहतरीन तोहफा देने का ऐलान किया है. इस बात की घोषणा शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर(Kanwar Pal Gurjar) ने की है. दरअसल , हरियाणा के यमुनानगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए गुर्जर ने सभा को सम्बोधित करते समय यह घोषणा की है. जिसमें उन्होंने कहा की, राजकीय स्कूलों के 2 लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैब वितरित किए जाएंगे.
इसके आगे बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ”हरियाणा में 116 राजकीय आदर्श माडल संस्कृति स्कूल खोले गए है और 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा के 5 लाख विद्यार्थियों को निशुल्क टैब दिए गए हैं। शीघ्र ही दो लाख 30 हजार छात्र-छात्राओं को टैब किए जाएंगे। सरकार का मुख्य मकसद विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। इस अवसर पर कल्याण सिंह, सुलेख चंद, राजेश भारद्वाज, राम जतन डमौली उपस्थित थे।”
ये भी पढ़े :-जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, आतंकी ठिकाने से बरामद हुए छह ‘स्टिकी’ बम
”सुपर-100 को सुपर 500 में बदलेंगे”- गुर्जर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ”सरकार द्वारा सुपर 100 योजना शुरू की गई है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। अब इस योजना को सुपर-500 में बदला जाएगा ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चे प्रशिक्षण लेकर आइआइटी व अन्य कोर्सो की पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है। उनको सीधे ऋण मेलों के माध्यम से लोन देकर व स्वयं रोजगार के धंधे शुृरू करवा कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है।”