India Rise Special

हरियाणा: बाबा गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, तीसरी बार जेल से आएगा बाहर

उससे दीपावली से पहले बाहर आने की चर्चा जोरों पर थी।

साध्वी यौन शोषण व पत्रकार हत्या मामले में सुनारिया जेल में है बंद
1 साल में तीसरी बार पैरोल पर जेल से आएगा बाहर

चंडीगढ़: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (ram raheem) की पैरोल मंजूर हो गई है। साध्वी एवं शोषण व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड ले में जेल में बंद बाबा राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल(pairol)  मिली है। राम रहीम की जेल से बाहर आने को लेकर हफ्ते भर से ज्यादा चर्चाओं का बाजार गर्म था भाई अभी थी कि वह जल्द बाहर आ सकता है | उससे दीपावली से पहले बाहर आने की चर्चा जोरों पर थी।

जानकारी के अनुसार पैरोल के दौरान व यूपी(up) के बागपत(bagpat) व राजस्थान स्थित आश्रम में रहेगा यह खबर है कि राम रहीम सिरसा आश्रम आना चाहता लेकिन सरकार इसके लिए राजी नहीं हुई।

Success Story : पढें सबसे कम उम्र में जज बनने वाली बेटी वैदानी की सफलता की कहानी …..

बाबा राम रहीम 1 साल के अंदर तीसरी बार बाहर आ रहे हैं। ऐसे पहले जेल मंत्री चौधरी जगजीत सिंह ने विराम रेल को पैरोल पर बाहर आने के मामले को लेकर पोस्ट की थी। जेल मंत्री ने बताया था कि डेरा प्रमुख के स्वर जिन्होंने उसकी पैरोल को लेकर अर्जी दाखिल की थी। मंत्री ने कहा था कि पैरोल खुलेगा जेल का अपना सिस्टम होता है जब कोई व्यक्ति जेल में होता है तो उसे उसके परिवार के लोग पैरोल की अर्जी लगाते हैं और यह उनका अधिकार है।

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम सजा काट रहा है इसके साथ ही उसे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी सजा हो चुकी है। इतना ही नहीं 7 फरवरी को राम रहीम 21 दिनों के लिए पैरोल में बाहर आया था इसके बाद 27 जून को राम राम को 30 दिनों की पैरोल मिली थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: