हरीश रावत ने अपने पंज प्यारे वाले बयान देने पर किया प्रायश्चित, नानकमत्ता गुरुद्वारे में लगाया झाड़ू
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने हाल ही में पंजाब में अपने द्वारा कांग्रेस नेतृत्व की तुलना पंज प्यारे से करने वाले बयान पर शुक्रवार को प्रायश्चित किया। प्रायश्चित करने के लिए रावत ने शुक्रवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे में झाड़ू लगाकर सफाई की व श्रद्धालुओं के जूते साफ किए।
नई दिल्ली : आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस पर मानो ग्रहण सा लग गया है। ऐसे में हर जगह कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कला पार्टी के लिए खासा मुसीबत खड़ी कर दी नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने हाल ही में पंजाब में अपने द्वारा कांग्रेस नेतृत्व की तुलना पंज प्यारे से करने वाले बयान पर शुक्रवार को प्रायश्चित किया। रावत ने अपने द्वारा दिए बयान के प्रायश्चित करने के लिए शुक्रवार को नानकमत्ता गुरुद्वारे में झाड़ू लगाकर सफाई की व श्रद्धालुओं के जूते साफ किए।
आपको बता दें कि शुक्रवार को खटीमा में आयोजित कांग्रेस के द्वारा परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह और राज्यसभा सदस्य प्रदीप तमता गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान कार्यालय पहुंचे। तीनों ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सेवा से मैनेजर रंजीत सिंह सुखवंत सिंह बाबा की कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान हरीश रावत ने अपने द्वारा दिए गए बयान पर प्रायश्चित करते हुए गुरुद्वारे में साफ-सफाई व सेवा की।
इस पूरे कार्यक्रम के बाद रावत नानकमत्ता स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में भी पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष 2024 में केंद्र की सरकार की पदवी पर कांग्रेस होगी। जिसके बाद किसानों पर लादे गए मोदी सरकार द्वारा सभी कृषि कानूनों को खत्म कर दिया जाएगा।
रावत ने दावा किया कि उनके पार्टी की सरकार बनने पर वाह मोदी सरकार द्वारा लाए इस कानून की सभी प्रतियां फाड़कर यमुना में विसर्जित कर देंगे। इस मौके पर रावत ने सरकार आने पर नानकमत्ता में राय सिख भवन का निर्माण व किसानों के लिए ट्यूबवेल की बिजली फ्री करने की भी बात कही।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले अंदरूनी कलह बनी कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब, अब केरल में भी फूटा विद्रोह