हरीश रावत ने किया कांग्रेस के खिलाफ साजिश होने का दावा, कहा- कांग्रेसी नेताओं पर तेजाब फेंकने की हो रही साजिश
इस पूरे मामले पर हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है तो उत्तराखंड की राजनीति का काला अध्याय होगा उन्होंने अपने ट्वीट में विपक्षी दल बीजेपी, आम आदमी पार्टी के साथ ही उत्तराखंड पुलिस व राहुल गांधी को भी टैग किया है।
नई दिल्ली : गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने एक बड़ा दावा किया है। हरीश रावत ने उत्तराखंड में कांग्रेस के खिलाफ साजिश होने की आशंका जताई है। इस पूरे मामले पर हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है तो उत्तराखंड की राजनीति का काला अध्याय होगा उन्होंने अपने ट्वीट में विपक्षी दल बीजेपी, आम आदमी पार्टी के साथ ही उत्तराखंड पुलिस व राहुल गांधी को भी टैग किया है।
हरीश रावत ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘हाल ही में मुझे सूत्रों से खबर मिली है जो काफी चिंताजनक है। राजनीति में स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हो, वैचारिक प्रतिनिधित्व हो या फिर कर्म करने की प्रतिद्वंदिता हो, मगर कोई व्यक्ति राजनीतिक प्रतिद्वंदी के ऊपर छात्रों द्वारा उकसा कर या मोटिवेट करके स्याही में तेजाब मिलवा कर कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक व्यक्ति को चिन्हित कर फेंक ना चाहेगा। तो यह उत्तराखंड की राजनीति का सबसे काला व कलंकित अध्याय होगा।’
कांग्रेस प्रभारी रावत ने अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो उस राजनीतिक दल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि वह कौन सा राजनीतिक दल है। इसलिए सूचना मिलते ही मैं इसको सभी जिसमें प्रशासनिक एजेंसी भी सम्मिलित है, पुलिस और राजनीतिक दल भी सम्मिलित हैं।’
उनके साथ साझा कर रहा हूंह मेरी मां पूर्णागिरि से प्रार्थना है कि ऐसा ना हो और यह केवल आशंका मात्र हो। मगर यदि कोई ऐसा प्रयास होता है, तो यह उत्तराखंड की राजनीति का बड़ा दुखद अध्याय होगा और एक निंदनीय प्रयास होगा। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी बीच शुक्रवार को भाजपा उत्तराखंड में यात्रा निकाल रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम गंतव्य शादियों को बढ़ावा देगा