SportsTrending

ICC T20 Ranking में हार्दिक पांड्या ने मारी लम्बी छलांग, टॉप-5 में हुए शामिल …

स्पोर्ट्स डेस्क :  एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या करियर के बेस्‍ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है और अब वह टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े :- Asia Cup 2022 : India vs Hong Kong में भारतीय टीम में किया गया बड़ा बदलाव, 4 खिलाड़ियों की गयी अदला-बदली

इस समय 5वें स्थान पर काबिज पांड्या मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल से पीछे हैं। एशिया कप के आगामी मैचों में भी टीम को हार्दिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, इससे उनकी रैंकिंग में और इजाफा देखने को मिल सकता है। इस साल की शुरुआत में वापसी के बाद से हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी शानदार रही है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद से 25 रन देकर तीन विकेट झटके और फिर बल्ले से 17 गेंदों में 33 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को आखिरी ओवर में छक्का मारकर जीत दिलाई। हार्दिक को इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें टी20 रैंकिंग में मिला है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: