
जापान में ओसाका के हास्पिटल में लगी आग, इतने लोगों की मौत
जापान के ओसाका से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां एक मानसिक रोग चिकित्सालय में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। वहीं इस घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आग 8 मंजिला बिल्डिंग के चौथे माले में लगी थी। आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि फ्लोर में फंसे लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। और देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर पूरा फ्लोर जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।
ओसाका की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जिस फ्लोर पर आग लगी थी, उसमें कई मानसिक रोगी थे। अधिकारियों ने बताया कि, सुबह करीब 10.18 बजे आग लगी थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 70 गाड़ियां पहुंची। और आग पर काबू पाया गया। हांलाकि, राहत-बचाव कार्य के दौरान जो 28 लोग झुलसे पाए गए। जिसमें से 27 ने दम तोड़ दिया।