
2 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर फिर से आमने सामने होगें भारत- पाकिस्तान
टी-20 विश्वकप में दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अब एक और रोचक बात सामने आ रही है कि 2 साल बाद फिर से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने-सामने होने वाली हैं। T20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का ऐलान कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान दोनों को ही ग्रुप टू में रखा गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान क्वालीफायर टीम होगी।
अक्टूबर-नवंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाने वाला t20 विश्व कप इस बार काफी रोचक माना जा रहा है क्योंकि इस बार भारत के खिलाड़ियों का सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है। इससे पहले साल 2019 में आखिरी बार दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने आई थी तब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दिया था।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम को एक ग्रुप में रखने का फैसला क्रिकेट फैन और भारी समर्थकों के कारण किया गया है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान में कई सारे ऐसे क्रिकेट समर्थक हैं जो भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के आमने-सामने खेलते देखना चाहते हैं। यह मुकाबला धीरे-धीरे दिन गुजरने के साथ और नजदीक और दिलचस्प होता जा रहा है।