Happy Birthday Rahul Dravid: जानें राहुल द्रविड़ के जीवन से जुड़े कुछ राज
भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। टीम इंडिया की दीवार रहे राहुल द्रविड़ अब 49 साल के हो गए हैं। द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर जहां शानदार रहा है, वहीं अब वह खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.
राहुल द्रविड़ बहुत ही कूल खिलाड़ी हैं, उन्हें मैदान पर कम ही गुस्सा करते हुए देखा जाता है, लेकिन एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें गुस्सा आ गया. 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। इस बीच मैच फिक्सिंग के सवाल पर द्रविड़ भड़क गए। 1973 में पैदा हुए राहुल द्रविड़ को हार बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में सफल रही।
राहुल द्रविड़ और गांगुली ने भी 1996 में लॉर्ड्स में डेब्यू किया था। टेस्ट मैच की पहली पारी में गांगुली ने शतक बनाया, जबकि द्रविड़ का शतक पांच रन से कम हो गया। द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 52.31 के औसत और 41.51 के स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्द्धशतक बनाए। वहीं, 344 वनडे में उन्होंने 39.16 की औसत और 71.23 के स्ट्राइक रेट से 10889 रन बनाए। वनडे में द्रविड़ ने 12 शतक और 83 अर्द्धशतक बनाए।