
फिटकरी के इस्तेमाल से दूर हो जाएंगी ये दिक्कतें, जानिए कैसे करना है प्रयोग
हेल्थ डेस्क : घर में पाए जाने वाला सफेद पत्थर बड़ा काम का होता है। पुरुष खास तौर पर इसे अपने पास रखते हैं। इस सफेद पत्थर को कई जगह काम में लिया जा सकता है। लोग इस पत्थर को फिटकरी के नाम से भी पुकारते हैं। बता दें कि इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं। जो हमें कई बीमारियों से बचाते हैं।
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
यूरिन इन्फेक्शन को करता है दूर
फिटकरी में एंटीबैकटीरियल गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं। जो यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार होती है। इसके पानी से आप इंटिमेट एरिया साफ कर सकते हैं। जिससे इंफेक्सन का खतरा कम हो जाता है।
स्किन के लिए है अच्छा
फिटकरी से फेस मसाज करने से चेहरा एक दम साफ हो जाता है। दाग धब्बे और दाने भी खत्म हो जाते हैं।
ये भी पढ़े :- प्रतिदिन एक Black Coffee सेहत के लिए हैं बेहद फायदेमंद, जानिए इसके सेवन से होने वाले फायदे
ओरल हेल्थ के लिए है अच्छा
फिटकरी से दांतो की सुंदरता बढ़ती है। ये चेहरे को नेचुरल क्लीन करने में मदद करता है।
सिर की गंदगी करे दूर
अगर आपका शौंपू आपके चेहरे पर मैजूद गंदगी को निकाल नहीं पा रहा है तो फिटकरी का पानी सिर से डालें ये स्कैल्प पर जमी गंदगी को एक दम साफ कर देता है।