नई दिल्ली: आज हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार हनुमानजी चारधाम परियोजना के तहत देश के चारों दिशाओं में बनाई जा रही भगवान की प्रतिमा में से दूसरे नंबर की प्रतिमा है। मोरबी में बापू के सोनम जी के आश्रम में स्थापित की जा रही है पेट में देश के पश्चिम दिशा में विराजमान होगी।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत पहली प्रतिमा वर्ष 2010 में देश के उत्तर दिशा में हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थापित की गई थी वही देश के दक्षिण में रामेश्वरम में भगवान हनुमान जी की तीसरी प्रतिमा का भी काम जारी है। जानकारी के मुताबिक 2024 तक उस प्रतिमा का भी अनावरण कर दिया जाएगा।