
रायबरेली: स्वास्थ्य मंत्री ने किया बछरांवा सीएचसी का औचक निरीक्षण, गन्दगी देख अधीक्षक को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कई खामियों को लेकर बृजेश पाठक ने चिकित्सकों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम(dycm) और चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक(brajesh pathak) इस समय अपने पूरे लय में नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद बृजेश पाठक नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह काम कर रहे हैं। पाठक लगातार प्रदेश(state) की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए जनपदों के साथ-साथ अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(CHC) का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने रायबरेली(raibarelei) में एसएससी की ओपीडी भी पहुंचे और लाइन में लगकर पर्चा बनवाया। चेहरे पर माफ होने के चलते हैं तो लोग उन्हें नहीं पहचान पाए लेकिन पता चलने के बाद अस्पताल में हाहाकार मच गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कई खामियों को लेकर बृजेश पाठक ने चिकित्सकों और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
बता दें कि रायबरेली के बछरावां स्थित सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे बृजेश पाठक ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के लगभग 100, 200 मीटर पहले ही अपना काफिला रुक गया और वहां से वासी वासी पैदल ही चल दिए। आम आदमी की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया इसके बाद वह पर चले का पुरुष ओपीडी की तरफ पहुंचे जहां उन्होंने कुर्सी पर बैठे एक बुजुर्ग महिला मरीज से स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी ली। पाटन ने बिना किसी को बताए पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया इसके बाद जब वह अस्पताल अधीक्षक के कमरे में पहुंचे तब जाकर अस्पताल में डिप्टी सीएम के आने की जानकारी हुई इसके बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया।
यूपी: चंदौली कांड को लेकर भीम आर्मी चीफ ने योगी सरकार को दी चेतावनी, किया यह ऐलान …
सीएससी अधीक्षक के साथ एक्स-रे रूम पहुंचे जहां संदीप शुक्ला ने सीएससी में एक्सरे जांच ना होने की बात कही। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। साथी लैब टेक्नीशियन से पूछताछ की लाइफ के बाद हुआ दंत विभाग पहुंचे वहां उन्हें दांतों की जांच करने वाली मशीन पर धूल चढ़ी हुई मिली गंदगी देखते ही डिप्टी सीएम ने डेंटल हाइजीनिस्ट को भी फटकार लगाई। पता चला कि दांत की डॉक्टर 1 महीने से छुट्टी पर है।