
Trending
हल्द्वानी: सीएम धामी को काले झंडे दिखाना प्रदर्शनकारियों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आंवला गेट के पास युगे ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करना था इस दौरान युवान नेता हेमंत साहू को कॉलेज झंडे दिखाकर रुकने के चलते
हल्द्वानी: एंड उसी हल्द्वानी डोरी पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले को काले झंडे दिखाकर दूरदर्शन करने वाले गोला संघर्ष समिति और यूथ कांग्रेस के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि cm धाम को आंवला गेट के पास ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करना था इस दौरान युवान नेता हेमंत साहू को कॉलेज झंडे दिखाकर रुकने के चलते पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस के का करता अंकिता हत्याकांड और पेपर लीक मामले में cbi जांच की मांग करे थे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलिया को बनाया था टी20 विश्व चैंपियन
गोला संघर्ष समिति के नेताओं ने भी काली झंडी दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि गोला खनन समिति 108 क्विंटल से अधिक वहां की निकासी पर प्रतिबंध की व्यवस्था करनी किए जाने का विरोध कर रही है।