
हल्द्वानी : थालसेवा में सेवा सहयोग में कुमाऊं रेंज के डीआईजी डा. भरणे हुए शामिल, कहा – ये सेवा अद्भुत और सकून देने वाली है …
हल्द्वानी : थालसेवा में सेवा सहयोग करने कुमाऊं रेंज के डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे पहुंचे, डा भरणे ने टीम थाल सेवा के सदस्यों से भोजन वितरण के संदर्भ में जानकारी हासिल की और नव वर्ष के पहले दिन अपनी ओर से सेवा देने का अनुरोध किया जिसे टीम थाल सेवा ने सहर्ष स्वीकार किया।
लिटिल मिरेकल्स फाउंडेशन यानि टीम थालसेवा ने बिना रुके पंद्रह लाख थालसेवा के माइल स्टोन को पार किया है । संस्था के महामंत्री उमंग वासुदेवा ने डीआईजी भरणे को रात्रि थालसेवा, वस्त्रसेवा, उपचार सेवा, आदि विषयों की भी जानकारी दी ।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड के डीजीपी का बड़ा एलान, ऋषभ पंत की मदद करने वाले को मिलेगा ये ईनाम ….
डा.भरणे ने कहा ये सेवा अद्भुत और सकून देने वाली सेवा है, मुझे यहां आकर दिल से खुशी हुई है । डीआईजी का स्वागत करने वालो में दिनेश मानसेरा, गिरीश गुप्ता, राजीव बग्गा, राजीव वाही, संजय बग्गा, दयाल पांडे, सरयू प्रसाद, हर्षित अरोरा, अतुल वर्मा, आदि मौजूद रहे ।