
गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से सात लोगों की मौत
चाय की दुकान में सामने बैठे लोगों को रहते हुए एक झोपड़ी में घुस गया।
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक सहित 7 लोगों की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली की अरावली चट्टी के समीप सुबह 7:00 बजे हुआ। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क का रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के अनुसार बलिया से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा चाय की दुकान में सामने बैठे लोगों को रहते हुए एक झोपड़ी में घुस गया। दुकान स्थानी निवासी त्रिलोकी विश्वकर्मा की बताई जा रही है।
यह घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 3 लोग घायल हैं जिन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने समूह को राजमार्ग पर रख जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद मामले को शांत करा कर जाम को खुलवाया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर को मौके पर तलब कर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए गए।