
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमरोहा में 43 करोड़ रुपए की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद ‘जन विश्वास यात्रा’ में सम्मिलित होकर जनता को भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री योगी ने शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपसे अपील करूंगा कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं ली है, वह लोग वैक्सीन का लाभ जरूर लें और दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, यह वैक्सीन कोरोना का सुरक्षा कवच है और मुफ्त में है।
मथुरा-वृंदावन मंदिर पर भी बोले
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की ताकत क्या किसी दल में थी? कोरोना के खिलाफ जो कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए, क्या कोई दल कर पाता? उन्होंने कहा, भाइयों-बहनों हमने जो कहा सो करके दिखाया है। आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। काशी में भगवान विश्वनाथ का धाम भी भव्य रूप से बन रहा है… तो फिर मथुरा-वृंदावन कैसे छूट जाएगा। वहां पर भी काम भव्यता से आगे बढ़ चुका है।
सीएम योगी ने कहा, पिछली सरकारों के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था। हमारे लिए 25 करोड़ की आबादी ही परिवार है। हमने 25 करोड़ की जनता की समृद्धि, खुशहाली, सुरक्षा को ध्यान में रखकर के अपनी योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता की स्थिति थी। कोई प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहता था, कोई प्रदेश में नहीं आना चाहता था। प्रदेश के नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। 2017 से पहले जिस प्रदेश में दंगे होते थे, आज उस उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती हो रही है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि अभी हमने प्रदेश की आठ चीनी मिलों के पुनरुद्धार के कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।