EntertainmentTrending

आयुष्मान खुराना की फिल्म ” डॉक्टर जी” का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए आपको गुदगुदाने सिनेमा हाल में कब उतरेंगी मूवी 

एंटरटेनमेंट डेस्‍क : बॉलीवुड एक्‍टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसमें एक बार फिर उनका कॉमिक अंदाज दिखाई देगा। यह एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा है, जिसे 14 अक्टूबर को रिलीज करने की तैयारी है। आयुष्‍मान फिल्म में मेडिकल के छात्र बने नजर आएंगे।

ये भी पढ़े :- बादशाह के फैन्स के लिए बुरी खबर, सिंगर ने म्यूजिक की दुनिया को कहा अलविदा, जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

अनुभूति कश्यप(Anubhuti Kashyap) द्वारा निर्देशित डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना(Ayushman Khurana) एक डॉक्टर के छात्र के तौर पर नजर आएंगे और इसमें वो मेल गायनोकोलॉजिस्ट(gynecologist) के किरदार में दिखाई देंगी।  फिल्म में एक्टर डॉक्टर ‘उदय गुप्ता’ के किरदार में नजर आएंगे और उन्हीं के सरनेम पर फिल्म का टाइटल रखा गया है यानी डॉक्टर जी, ट्रेलर में आयुष्मान एक मेल डॉक्टर होने पर गायनेकोलॉजिस्ट बनने की परेशानियों से जूझते हुए दिख रहे हैं। देखे ट्रेलर –

बता दें कि आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) भी नजर आएंगी। वहीं, रकुल की 24 अक्टूबर को ‘थैंक गॉड’ फिल्म भी रिलीज होने जा रही है। ऐसा पहली बार है, जब 10 दिनों के अंदर रकुल की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं। फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: