IndiaIndia - WorldTrending

Gujarat : आज मोरबी जाएंगे पीएम मोदी, 2 नवम्बर को गुजरात में होगा राजकीय शोक

नेशनल डेस्क :  गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में घायल लगातार दम तोड़ते जा रहे हैं। जिससे मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों समेत अब तक कुल 134 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।

वहीं बीते दिन पीएम ने अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक भी की थी। इधर, मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में याचिका दायर कर सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में तत्काल न्यायिक आयोग नियुक्त करने की मांग की गई है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में राज्य सरकारों को पुराने और जोखिम भरे स्मारकों, पुलों के सर्वेक्षण के लिए समिति बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े :- पीएम मोदी नेतृत्व में होगा उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास, जानिए सीएम धामी का क्या है प्लान ?

गुजरात में 2 नवम्बर को रखा जाएगा राजकीय शोक 

गुजरात सरकार ने मोरबी हादसे(Morbi accident) को लेकर 2 नवंबर को राजकीय शोक(state mourning) का ऐलान किया है।  पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल(CM Bhupendra Patel) ने ये ऐलान किया।  इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे थे । भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का फैसला किया गया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: