Gujarat : गुजरात के केवड़िया में पीएम मोदी ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से की मुलाक़ात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
अहमदाबाद: आज दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी गुजरात पहुंचे है। इसके साथ ही आज पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की है। इस मुलाक़ात के चलते दोनों लोगों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
ये भी पढ़े :- खुशखबरी ! उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होगी हवाई सेवा, सरकार ने जारी किये ये निर्देश
गुरूवार को पीएम मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही इस मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : मन्दिर में लड़की छेड़ने वाले बयान पर बदले भाजपा नेता दुष्यंत गौतम, कही ये बात …
इसके साथ ही पीएम मोदी 10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सम्मेलन में दुनियाभर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से अधिक की जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं।