गुजरात : पीएम मोदी स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में हुए शामिल, स्वामी नगर का किया उद्घाटन
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया हैं। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद में बनाए गए स्वामी नगर का भी उद्घाटन किया हैं। इस आयोजन में पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे है।
इस महाउद्घाटन की जिम्मेदारी 80 हजार वालंटियर संभालेंगे। अहमदाबाद में महीने भर यानी 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक चलने वाले इस समारोह में दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं, मंत्रियों और वैश्विक गणमान्य व्यक्तियों के भाग लेंगे. उम्मीद है कि इसमें एक महीने में 55 से 60 लाख लोग हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़े :- MP: शिवराज का आक्रामक अंदाज जारी, खरगोन के डीईओ और भीकनगांव के सीएमओ को किया सस्पेंड
600 एकड़ में बनाया नगर
आपको बता दे की , यह स्वामी नगर 600 एकड़ में बनाया गया है। यहां पर 280 फीट के बनाए संत द्वार से एन्ट्री के बाद 30 फीट उंची प्रमुख स्वामी महाराज की मूर्ति लगाई गई है। शताब्दी महोत्सव में दुनिया के 21 देशों के वीआईपी भी शिरकत करेंगे. दुनियाभर में फैले स्वामीनारायण संप्रदाय के लोग भी महोत्सव के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.